Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मरौना : बेलही चौक पर आवारा कुत्ते का आतंक, 14 लोग घायल, इलाके में दहशत का माहौल

 


सुपौल। मरौना प्रखंड क्षेत्र के बेलही चौक पर एक आवारा कुत्ते के हमले से इलाके में अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काले रंग का एक कुत्ता अचानक राहगीरों पर टूट पड़ा और बिना किसी कारण कई लोगों को काट लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

हमले में अब तक 14 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। किसी की उंगली तो किसी के हाथ या पैर पर गहरे जख्म आए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल, निर्मली में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

अस्पताल प्रभारी डॉ. ए.के. ने बताया कि अब तक 14 घायलों का पंजीकरण किया जा चुका है, जबकि कुछ और घायल उपचार के लिए लाए जा रहे हैं। अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि आवारा कुत्ते को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और इलाके में पशु नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

घटना के बाद से बेलही चौक और आसपास के क्षेत्रों में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं