Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : पोखर में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम



सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 14 में बुधवार की संध्या एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जिसमें पोखर में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान धरहरा वार्ड नंबर 14 निवासी किशोर मंडल के पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, संदीप बुधवार की शाम करीब चार बजे घर पर खाना खाकर बाहर निकला था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। मृतक की मां सीता देवी ने बताया कि आसपास पूछताछ करने पर कुछ लोगों ने मंदिर के पास स्थित पोखर में देखने की सलाह दी। जब परिजन शिवगंगा पोखर पहुंचे, तो वहां संदीप का कपड़ा किनारे पर पड़ा मिला।

कपड़ा देखकर मां सीता देवी जोर-जोर से रोने लगीं। स्थानीय लोग तत्काल पोखर में उतरकर खोजबीन करने लगे। कुछ देर की मशक्कत के बाद बच्चे को बेहोशी की हालत में पानी से बाहर निकाला गया। परिजन आनन-फानन में उसे राघोपुर रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।

बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां सीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वे बार-बार बेहोश हो जा रही थीं और विलाप करते हुए कह रही थीं—यह मेरा एकलौता बेटा था, अब मैं किसके लिए जिऊंगी।

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही राघोपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं