Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कुनौली थाना में रौशन कुमार ने थानाध्यक्ष के रूप में संभाला कार्यभार, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने का लिया संकल्प


सुपौल। निर्मली अनुमंडल अंतर्गत कुनौली थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में रौशन कुमार ने गुरुवार को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। उनके पदभार ग्रहण करने के बाद स्थानीय लोगों में क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को लेकर नई उम्मीद जगी है।

नए थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने आमजन से पुलिस को पूर्ण सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस और जनता के बीच आपसी सहयोग से ही क्षेत्र को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाया जा सकता है।

स्थानीय लोगों ने नए थानाध्यक्ष के आगमन पर स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में कानून-व्यवस्था में सुधार आएगा और पुलिस-जनसंपर्क और मजबूत होगा।

कोई टिप्पणी नहीं