सुपौल। आगामी विधानसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन की ओर से गुरुवार को सरायगढ़-भपटियाही क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व भपटियाही थाना प्रभारी वर्षा कुमारी ने किया।
फ्लैग मार्च भपटियाही थाना परिसर से शुरू होकर एनएच 327 ए मार्ग होते हुए भपटियाही बाजार, शाहपुर पृथ्वीपट्टी, छिटही, हनुमाननगर, लौकहा समेत विभिन्न पंचायतों से होकर गुजरा। इस दौरान पुलिस बल ने क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में गश्त की और लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
अधिकारियों ने आमजन से शांति एवं सहयोग बनाए रखने की अपेक्षा जताई और बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, हथियार, शराब या प्रतिबंधित सामग्री पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। साथ ही वाहनों की सघन जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
फ्लैग मार्च में एएसआई जेपी सिंह, मनु कुमार यादव सहित भपटियाही थाना के पुलिस बल और एसएसबी के बड़ी संख्या में जवान शामिल थे। प्रशासन का कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं