Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, थानाध्यक्ष ने नाव से किया कोसी तटवर्ती क्षेत्रों का किया निरीक्षण

 


सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। छातापुर विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर 2025 को मतदान होना है, जबकि नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। इसी क्रम में रविवार को रतनपुर थानाध्यक्ष राजू कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने क्षेत्र में व्यापक गश्ती अभियान चलाया।

थानाध्यक्ष राजू कुमार ने नाव से कोसी नदी के तटवर्ती इलाकों का भ्रमण किया और वहां की भौगोलिक एवं सुरक्षा स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान पुलिस टीम ने सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त करते हुए संभावित संवेदनशील स्थलों की पहचान भी की।

थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अराजकता या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें निर्भय होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है और मतदाताओं की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।

इस मौके पर एएसआई अजीत कुमार पांडेय, सुमित कुमार सहित पुलिस बल के अन्य जवान मौजूद थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए सभी स्तरों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं