सुपौल। बिहार में शराबबंदी कानून के सख्त पालन को लेकर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की शाम वीरपुर थाना क्षेत्र में पूर्व के विभिन्न 32 मामलों में जब्त कुल 1413.15 लीटर देशी एवं नेपाली शराब का विधिवत विनिष्टीकरण (नष्ट) किया गया।
विनिष्टीकरण की कार्रवाई मजिस्ट्रेट बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर और उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रियदर्शी की मौजूदगी में की गई। प्रक्रिया के दौरान सभी जब्त शराब को निर्धारित स्थल पर नष्ट किया गया।
वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जिन 32 मामलों में शराब जब्त की गई थी, उनका विनिष्टीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं