सुपौल। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को भपटियाही थाना परिसर में भव्य एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा, एकता और सौहार्द को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष संजय दास ने की। उन्होंने बताया कि यह दौड़ पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयास से आयोजित की गई है, ताकि सरदार पटेल के "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
थानाध्यक्ष ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जीवनभर कार्य किया। स्वतंत्रता के बाद उन्होंने 562 रियासतों का भारत में विलय कूटनीति और दृढ़ता से कराया था। वह भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के रूप में राष्ट्र निर्माण के महान कार्यों में अग्रणी रहे।
उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन पुलिस और जनता के बीच समन्वय एवं विश्वास को मजबूत करने में सहायक होते हैं, जिससे सामाजिक एकता को नई दिशा मिलती है।
एकता दौड़ में थाने के पदाधिकारियों, पुलिसकर्मियों, जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने सरदार पटेल के योगदान को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। दौड़ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को थानाध्यक्ष संजय दास द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसआई वर्षा कुमारी, सौर्य दिगयांशु, बलदेव कुमार, एएसआई मनु कुमार यादव, विनय कुमार, जेपी सिंह, ग्रामीण चंदन मोदी, विश्वजीत कुमार सहित कई पंचायत जनप्रतिनिधि एवं पुलिस बल मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं