सुपौल। आगामी “बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025” को लेकर जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने में पूरी तरह जुटा हुआ है। इसी क्रम में 30 अक्टूबर 2025 को पूरे जिले में “स्वीप कार्यक्रम” के तहत व्यापक मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करना और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना रहा। इस अवसर पर सभी प्रखंडों में आशा दीदी, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका एवं जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी रही।
दिनभर जिले भर में रैली, चौपाल, नुक्कड़ संवाद, मेहंदी प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, घर-घर संपर्क अभियान एवं वीडियो टेस्टिमोनियल निर्माण जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
इसके अलावा संकल्प पत्र वितरण कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति में छात्रों को मतदान करने और दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य हर मतदाता तक पहुंच बनाना और लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना है।

कोई टिप्पणी नहीं