सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना पुलिस ने मंगलवार की देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर नगर परिषद क्षेत्र के मेला ग्राउंड में छापामारी कर पूर्व मामले के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान लतौना दक्षिण पंचायत के कशहा वार्ड संख्या-3 निवासी अखिलेश यादव के रूप में की गई है। वह एक पुराने मामले में प्राथमिकी में नामजद था और पुलिस को उसकी तलाश थी।
गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मेला ग्राउंड में छापामारी की और आरोपी को मौके से धर दबोचा। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता एक बार फिर देखने को मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं