सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर सुपौल जिला प्रशासन ने बीमार एवं लाचार मतदान कर्मियों की चिकित्सीय जांच के लिए विशेष मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। यह जांच दिनांक 18 अक्टूबर (शनिवार) एवं 19 अक्टूबर (रविवार) को पूर्वाह्न 11 बजे से समाहरणालय सुपौल परिसर स्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा कार्यालय (वेश्म, डीआरडीए भवन) में की जाएगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी द्वारा जारी अल्पकालीन सूचना में कहा गया है कि मेडिकल जांच के समय सभी आवेदकों को मूल चिकित्सीय प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर ही यह निर्णय लिया जाएगा कि संबंधित कर्मी को मतदान कार्य से मुक्त किया जा सकता है या नहीं।
निर्धारित तिथि को अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मियों को मतदान कार्य से मुक्त नहीं किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने सभी संबंधित कर्मियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपनी चिकित्सीय जांच पूर्ण कराएं ताकि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
कोई टिप्पणी नहीं