सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छातापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ऑब्जर्वर सौमित्रा शंकर सेनगुप्ता और बसंतपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से मध्य विद्यालय, बसंतपुर में बच्चों के बीच संकल्प पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के दौरान ऑब्जर्वर सौमित्रा शंकर सेनगुप्ता ने स्वयं अपने हाथों से छात्रों को संकल्प पत्र वितरित किया और उन्हें संकल्प पत्र की पंक्तियाँ पढ़वाईं। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे इस संकल्प पत्र को अपने घर लेकर जाएँ और अपने माता-पिता या अभिभावक को पढ़वाकर उस पर हस्ताक्षर करवाएँ, तत्पश्चात अगले दिन हस्ताक्षरित संकल्प पत्र विद्यालय में जमा करें।
इस दौरान बच्चों में विशेष उत्साह और खुशी देखी गई। सभी ने बढ़-चढ़कर संकल्प पत्र ग्रहण किया और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी के महत्व को समझा।
कार्यक्रम के दौरान बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि संकल्प पत्र वितरण का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक और प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि इस पहल के माध्यम से बच्चों के जरिए घर-घर तक मतदान का संदेश पहुँचाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं