सुपौल। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई, अनूपलाल यादव महाविद्यालय, त्रिवेणीगंज के तत्वावधान में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने की, जबकि संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव, प्रो. शंभू यादव एवं प्रो. कुमारी पूनम ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आजादी के बाद 560 रियासतों को एक सूत्र में जोड़कर देश की एकता को सुदृढ़ किया। उन्होंने कहा कि उनके इसी योगदान के सम्मान में हम उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हैं।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री रहे, जिन्होंने अपने कूटनीति और दृढ़ इच्छाशक्ति से राष्ट्र के एकीकरण का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।
प्रो. विद्यानंद यादव ने कहा कि आजादी के बाद देश के समुचित विकास के लिए सरदार पटेल का दृष्टिकोण और उनका समर्पण संपूर्ण राष्ट्र के लिए प्रेरणादायक रहा है। उनके आत्मविश्वास और दूरदर्शिता के कारण ही आज उन्हें लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के कई प्राध्यापकगण और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे, जिनमें प्रो. अरुण कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, प्रो. तरुण कुमार सिंह, प्रो. विनोद कुमार विमल, प्रो. राजकुमार यादव, प्रो. कुलानंद यादव, तथा तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. शंभू यादव प्रमुख रूप से शामिल थे।
कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवक अनुप्रिया कुमारी, आस्था कुमारी, प्रियांशु कुमारी, सरिता कुमारी, सिमरन गोयल, मिनटी कुमारी, लवली कुमारी, बबली कुमारी, रंजीत कुमार, अभिनव कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं