सुपौल । जिले के निर्मली नगर पंचायत क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक शादीशुदा महिला को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों की सड़क पर ही जबरन शादी करवा दी।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीणों ने पहले महिला की मांग से पुराना सिंदूर धुलवाया और फिर उसी के प्रेमी युवक से उसकी मांग में दोबारा सिंदूर भरवाकर शादी संपन्न करा दी। इस दौरान महिला लगातार अपने बेटे और बेटी को साथ ले जाने की गुहार लगाती रही, लेकिन भीड़ ने उसकी एक न सुनी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार संबंधित महिला की पहले से शादी हो चुकी थी और उसके एक पुत्र व एक पुत्री हैं। बताया जा रहा है कि महिला ने करीब पांच वर्ष पूर्व निर्मली निवासी आकाश कुमार से प्रेम विवाह किया था, लेकिन दोनों के बीच संबंधों में तनाव के बावजूद पिछले पांच वर्षों से प्रेम प्रसंग जारी था।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रामीणों ने पूर्व में भी दोनों को कई बार समझाने की कोशिश की थी, परंतु जब चेतावनी के बाद भी उन्होंने संबंध नहीं तोड़ा, तो ग्रामीणों ने यह कठोर कदम उठाया।
हालांकि, वायरल वीडियो की सत्यता की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है, और पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं