सुपौल। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 को पार्टी के संस्थापक एवं बहुजन नायक कांशीराम साहब की 19वीं महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई। कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष नरेश कुमार राम के चौघारा स्थित आवासीय कार्यालय परिसर में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष नरेश कुमार राम ने कहा कि कांशीराम साहब ने बामसेफ, DS-4 और बहुजन समाज पार्टी की स्थापना कर समाज के वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों को एक राजनीतिक दिशा दी। उन्होंने उनके संघर्षमय जीवन और विचारधारा पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि कांशीराम जी की नीतियां आज भी पार्टी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
उन्होंने कहा कि कांशीराम साहब के मार्गदर्शन में बहन मायावती जी ने चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनकर यह सिद्ध किया कि बहुजन समाज अपने संगठन और विचारधारा के बल पर सत्ता में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
कार्यक्रम में जिला प्रभारी गोपाल क्रांति, शंभू यादव, फुलेंद्र यादव, उमेश मेहता, संगीता कुमारी, गुंजा कुमारी, संजय राम, शारदा कुमारी, मुकेश कुमार, बृजेश राम, अभिनंदन मेहता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर कांशीराम साहब को नमन किया।
कोई टिप्पणी नहीं