Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : जिला परिवहन कार्यालय में निर्वाचन वाहन प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण आयोजित



सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के सफल एवं सुचारू संचालन को लेकर गुरुवार को जिला परिवहन कार्यालय, सुपौल में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंडों से प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा नामित कार्यपालक सहायक उपस्थित हुए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले वाहनों के सुचारू परिचालन, वाहन प्रबंधन, ईंधन आपूर्ति, वाहन पहचान, टैगिंग और निगरानी से संबंधित कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में वाहनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। प्रत्येक कार्यपालक सहायक को अपने प्रखंड स्तर पर वाहन आवंटन, चालक विवरण, फ्यूल कूपन निर्गमन और निगरानी कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ संपन्न करना होगा।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान वाहन कोषांग के प्रोग्रामर द्वारा प्रतिभागियों को वाहन प्रबंधन प्रणाली (Vehicle Management System - VMS) से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई, ताकि निर्वाचन अवधि में वाहनों की उपलब्धता, आवागमन और नियंत्रण में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

अंत में जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों से अपेक्षा की कि वे निर्वाचन कार्य के दौरान वाहन संचालन की समस्त प्रक्रिया को निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित करेंगे, जिससे जिले में चुनाव कार्य निर्विघ्न और प्रभावी रूप से संपन्न कराया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं