सुपौल। पिपरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार, 9 अक्टूबर को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 250 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क चिकित्सीय जांच की गई।
अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को परिवार नियोजन परामर्श, एएनसी जांच, रक्तचाप (BP), लैब टेस्ट, दवा वितरण जैसी सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। कार्यक्रम की देखरेख प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार चंद्र एवं डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा की गई।
मालूम हो कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच की जाती है, ताकि प्रसव पूर्व जटिलताओं की पहचान समय पर हो सके और मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।
इस अवसर पर डॉ. अजय कुमार, डॉ. अकरम, डॉ. बादल कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक रवीश कुमार झा, एएनएम गंगोत्री कुमारी, सिंकू कुमारी, बंटी कुमारी, गूंजा कुमारी, अनु कुमारी, पूजा कुमारी, एलटी रत्नेश कुमार सहित स्वास्थ्यकर्मी एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। अभियान में भाग लेने वाली सभी गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक नाश्ता भी उपलब्ध कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं