सुपौल। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र शुक्रवार 17 अक्टूबर 2025 को सदस्य सचिव, एम.सी.एम.सी. (MCMC) सुपौल-सह-जिला जन संपर्क पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ एक प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आदर्श आचार संहिता की अवधि में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापन, पेड न्यूज़, फेक न्यूज़ तथा मीडिया प्रमाणीकरण से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
सदस्य सचिव, MCMC द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों को बताया गया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन या प्रसारण से पूर्व उनका प्रमाणीकरण (pre-certification) अनिवार्य है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की भ्रामक या पक्षपातपूर्ण खबर, फेक न्यूज़ अथवा पेड न्यूज़ को आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।
बैठक में मीडिया की जिम्मेदारी और निष्पक्षता पर बल देते हुए सदस्य सचिव ने कहा कि चुनाव अवधि के दौरान पत्रकारिता की भूमिका लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी मीडिया संस्थानों से संतुलित, सटीक और प्रमाणित समाचार प्रसारित करने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं