सुपौल। विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी सावन कुमार ने दूसरे दिन भी सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुपौल में चल रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से संवाद स्थापित कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया कि वे निर्वाचन कार्य में पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि चुनावी प्रक्रिया लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसलिए प्रत्येक कर्मी को अपनी भूमिका गंभीरता और जिम्मेदारी से निभानी चाहिए। उन्होंने प्रशिक्षण से जुड़ी व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित कर्मियों ने जिलाधिकारी के मार्गदर्शन को सराहा और निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की प्रतिबद्धता जताई।

कोई टिप्पणी नहीं