सुपौल। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय लायंस क्लब सुपौल ने रविवार को मानवता की मिसाल पेश करते हुए 23 मोतियाबिंद पीड़ित मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन करवाया। यह नेत्र शिविर सुपौल स्थित नयन ज्योति अस्पताल में आयोजित किया गया, जहां नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शिलेंद्र और डॉ. आर.के. विश्वास के नेतृत्व में मरीजों का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।
इस मौके पर लायंस क्लब सुपौल के संयोजक धर्मेंद्र सिंह पप्पू ने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्वभर में अपने सेवा कार्यों के लिए जाना जाता है और इसकी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है—लोगों की आँखों की रोशनी लौटाना। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में सुपौल लायंस क्लब लगातार जरूरतमंद मरीजों तक नेत्र चिकित्सा सेवाएं पहुँचाने का प्रयास कर रहा है।
लायंस क्लब के जोनल अध्यक्ष भरत कुमार झा ने बताया कि संगठन लगातार आँख जाँच शिविर आयोजित कर मरीजों को जांच और उपचार के लिए प्रेरित कर रहा है। वहीं क्लब के सचिव एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. यादव ने कहा कि अभी कई और मरीजों का चयन किया जा रहा है और आने वाले दिनों में उनका भी ऑपरेशन किया जाएगा।
कार्यक्रम में डॉ. रंजन कुमार, बिजय कुमार झा, उमाशंकर जी सहित क्लब के कई सदस्य मौजूद रहे और सेवा कार्य में योगदान दिया।
अंत में लायंस क्लब सुपौल के अध्यक्ष तपेश्वर मिश्रा ने अस्पताल प्रबंधन को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि क्लब शीघ्र ही और अधिक मरीजों को इस मुहिम से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों की आँखों की रोशनी वापस लाई जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं