सुपौल। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सुपौल जिला प्रशासन पूरी तत्परता के साथ तैयारियों में जुटा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने शनिवार को जिला निर्वाचन कार्यालय, सुपौल स्थित विभिन्न कोषांगों कार्मिक कोषांग, अनुश्रवण कोषांग तथा मीडिया/एम.सी.एम.सी. कोषांग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित कोषांगों के कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की और निर्वाचन कार्यों को समयबद्ध, सटीक एवं निष्पक्ष रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से अभिलेख संधारण, कार्मिक प्रतिनियोजन की तैयारी, रिपोर्टिंग प्रणाली तथा संचार व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर बल दिया।
जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत दायित्वपूर्ण है, इसलिए सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने कर्तव्यों का निष्पक्षता और तत्परता के साथ निर्वहन करें। उन्होंने मीडिया एवं एम.सी.एम.सी. कोषांग को निर्देश दिया कि वे सोशल मीडिया, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की सतत निगरानी रखें और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने मौके पर सभी कोषांगों के कार्यों की भौतिक समीक्षा भी की और बेहतर कार्य निष्पादन के लिए कर्मियों की सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं