सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासनिक स्तर पर निगरानी और गश्त तेज कर दी गई है। इसी क्रम में छातापुर प्रखंड क्षेत्र के ठूठी पंचायत अंतर्गत चापिन गांव के ऋषिदेव टोला और पासवान टोला में फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व बीडीओ राकेश गुप्ता और सीओ राकेश कुमार ने किया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों से क्षेत्र में शांति बनाए रखने और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित इस अभियान में बीडीओ और सीओ ने स्थानीय भाषा में ग्रामीणों, महिलाओं और वृद्ध मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता का वोट आवश्यक है।
बीडीओ राकेश गुप्ता ने बताया कि चापिन के दोनों टोलों में एरिया डॉमिनेशन और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत फ्लैग मार्च आयोजित किया गया, ताकि चुनाव के दौरान भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
इस दौरान भीमपुर थाना अध्यक्ष, सेक्टर पदाधिकारी तथा दर्जनों सशस्त्र सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अशांति या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं