Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्वाचन कार्य हेतु अधिगृहित वाहनों के लिए स्टेडियम एवं आईटीआई कॉलेज परिसर का निरीक्षण

 


सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के सफल, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध संचालन हेतु सुपौल जिला में निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले वाहनों का अधिग्रहण किया जाना है। इस क्रम में पर्याप्त संख्या में वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आज जिला परिवहन कार्यालय, सुपौल द्वारा विस्तृत निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर यान निरीक्षक एवं परिवहन कार्यालय के अन्य कर्मियों द्वारा जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम परिसर एवं आईटीआई कॉलेज का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिगृहित वाहनों के ठहराव स्थल, कैंप कार्यालय की स्थापना, ईंधन आपूर्ति, चालक विश्राम स्थल, एवं अन्य लॉजिस्टिक व्यवस्था से संबंधित बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान अधिगृहित वाहनों को निर्धारित स्थल पर ही रखा जाएगा, जिससे वाहनों की उपलब्धता, आवागमन एवं नियंत्रण में पारदर्शिता एवं सुव्यवस्था बनी रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वाहनों की पार्किंग, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था एवं आवश्यक सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाए।

जिला परिवहन कार्यालय द्वारा यह भी बताया गया कि निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी वाहनों के टैगिंग, फ्यूल कूपन निर्गमन, चालक पहचान एवं नियंत्रण व्यवस्था से संबंधित दिशा-निर्देश शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों एवं वाहन मालिकों को प्रदान किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं