सुपौल। एनएच-327ई सुपौल–पिपरा मुख्य मार्ग पर रविवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना टल गई। जानकारी के अनुसार पथरा प्लांट से पश्चिम दिशा में तेज हवा के कारण एक विशाल पेड़ बीच सड़क पर गिर गया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
बताया जा रहा है कि सोमवार तड़के करीब चार बजे सुपौल से पिपरा जा रही एक यात्री बस उसी गिरे हुए पेड़ से टकरा गई। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि सौभाग्य से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बस मालिक ने घटना के तुरंत बाद बस को वहां से हटवा लिया, जिसके चलते प्रारंभिक तौर पर घटना की जानकारी आम लोगों तक नहीं पहुंच सकी।
घटना के बाद सुबह तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और सुपौल-पिपरा मार्ग पर घंटों यातायात बाधित रहा। मोटरसाइकिल, सिटी रिक्शा और छोटे वाहन पेड़ के नीचे से निकलने की कोशिश करते रहे।
स्थानीय लोगों ने वन विभाग, पिपरा थाना और सुपौल सदर एसडीएम इन्द्रवीर कुमार को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया, जिसके बाद सुबह करीब 9 बजे आवागमन पुनः शुरू हो सका।

कोई टिप्पणी नहीं