सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। मरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल–मधुबनी सीमा पर स्थित चेकपोस्ट पर सुरक्षा बलों द्वारा गुरुवार को वाहनों की सघन जांच की गई।
सीमा क्षेत्र में निगरानी को और मजबूत किया गया है ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि, जैसे शराब, नगद या अन्य चुनावी सामग्री की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके। अधिकारियों ने बताया कि जांच अभियान के दौरान हर वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
चुनाव के मद्देनज़र सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है तथा आने-जाने वाले सभी मार्गों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की जा रही है ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न हो सके।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगामी दिनों तक जारी रहेगा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं