सुपौल। दशहरा पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर बुधवार की संध्या सुपौल पुलिस ने शहर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च की अगुवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। पुलिस टीम ने शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों, मुख्य चौक-चौराहों और पूजा पंडालों के आसपास गश्त कर लोगों को सुरक्षा का संदेश दिया।
एसडीपीओ ने बताया कि जिले में दशहरा पर्व को लेकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जगह-जगह दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
उन्होंने आम लोगों से अपील की कि पर्व के दौरान किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन ने लोगों को यह भरोसा दिलाया कि जिले में दशहरा पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न होगा।
कोई टिप्पणी नहीं