सुपौल : दुर्गा पूजा के अवसर पर अष्टमी और नवमी को वन स्टेप डांस एंड मार्शल आर्ट एकेडमी सुपौल की ओर से गाँधी मैदान प्रांगण में डांडिया और गरबा का शानदार आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का निर्देशन एकेडमी के निदेशक राज कुमार ने किया। पूरे आयोजन में अनुशासन और गरिमा का विशेष ध्यान रखा गया। मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और नगरवासी मौजूद रहे, जिन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लेकर माहौल को भक्तिमय और मनोरंजक बना दिया।
लोगों ने गरबा और डांडिया की धुनों पर देर रात तक जमकर नृत्य किया। आयोजन को सफल और व्यवस्थित बनाने में एकेडमी की पूरी टीम सक्रिय रही।
कोई टिप्पणी नहीं