सुपौल। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु स्वीप कोषांग के तत्वावधान में भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में सुपौल जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 250 स्काउट एवं गाइड सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का शुभारंभ सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित स्काउट एवं गाइड कार्यालय से किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तारकेश्वर पटेल, जिला संगठन आयुक्त (भारत स्काउट एवं गाइड) संजय कुमार झा एवं स्वीप कोषांग के अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली स्काउट एवं गाइड कार्यालय से प्रारंभ होकर कोर्ट परिसर, मस्जिद चौक, महावीर चौक, स्टेशन चौक, लोहिया चौक और अंबेडकर चौक होते हुए पुनः सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगाए और लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
रैली का उद्देश्य मतदाताओं को अपने मताधिकार के महत्व से अवगत कराना, अधिकतम मतदान सुनिश्चित करना तथा प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक बनाना रहा। भारत स्काउट एवं गाइड, सुपौल के सदस्य आगामी 11 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान के दौरान पंचायत स्तर पर विभिन्न मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं को सहयोग एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर स्वीप कोषांग के सदस्यों ने कहा कि जागरूक मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र की नींव हैं और प्रत्येक नागरिक का मत देश के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाता है।

कोई टिप्पणी नहीं