Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : जदिया में महिला नहर में डूबी, राहगीरों की तत्परता से बची जान

 


सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत सुपौल–अररिया सीमा पर स्थित जेबीसी नहर में बुधवार दोपहर एक महिला के डूबने की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद राहगीरों की तत्परता से महिला को नहर से बाहर निकाला गया और तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

डूबी हुई महिला की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के पाण्डेयपट्टी वार्ड संख्या 8 निवासी देवेंद्र पासवान की 34 वर्षीय पत्नी सुनीता कुमारी के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह सुनीता कुमारी का किसी पारिवारिक कारण को लेकर अपने पुत्र कृष्ण कुमार से विवाद हुआ था। विवाद के बाद वह बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गईं। कुछ घंटों बाद परिजनों को सूचना मिली कि वह जेबीसी नहर में डूब गई हैं और राहगीरों द्वारा उन्हें बचाकर अस्पताल लाया गया है।

अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार, महिला की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है और उन्हें आवश्यक चिकित्सा देखरेख में रखा गया है।

घटना की सूचना पर जदिया थाना पुलिस अस्पताल पहुँची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आत्महत्या के प्रयास या अन्य किसी कारण की संभावना पर भी जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि राहगीरों की त्वरित सहायता से एक बड़ी अनहोनी टल गई। फिलहाल पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं