Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : चलती सीएनजी कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे दो मासूम समेत चार लोग



सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा–त्रिवेणीगंज एनएच 327 ई पर गुरुवार की सुबह एक चलती सीएनजी अल्टो कार में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना लाइन होटल के समीप हुई, जहां कार ने कुछ ही क्षणों में आग पकड़ ली और धू-धू कर जलने लगी।

कार में सवार चार लोगों में दो मासूम बच्चे, उनकी मां और चालक शामिल थे। स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, हालांकि चालक गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अल्टो कार थूमहा से कुमारखंड की ओर जा रही थी। करीब 8 बजे जैसे ही वाहन लाइन होटल के समीप पहुंचा, कार से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में उसमें आग लग गई। चालक ने वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी सड़क किनारे खड़े चावल लदे ट्रक से जा टकराई।

टक्कर के बाद ट्रक के पिछले हिस्से में भी आग फैल गई। हालांकि, ट्रक चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को एक सुनसान स्थान पर ले जाकर खड़ा कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक ट्रक में लदा कई कुंतल चावल जलकर नष्ट हो चुका था।

घटना में अल्टो कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। कार में सवार लोगों की पहचान चालक गुड्डू कुमार, महिला कंचन कुमारी, उनके बच्चे सत्यम कुमार (5 वर्ष) और स्वाति कुमारी (3 वर्ष) के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं