मरौना। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिलेभर में मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ निरंतर जारी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मरौना प्रखंड मुख्यालय सभागार में स्वीप कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति, सुपौल के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री बालकृष्ण चौधरी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और आम मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने पर केंद्रित रहा।
अधिकारियों ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान में भाग लेना आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं आशा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करें और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
बैठक के दौरान मतदाता जागरूकता के लिए घर-घर संपर्क, रैली, नुक्कड़ संवाद और चौपाल जैसी गतिविधियों को और प्रभावी बनाने पर भी चर्चा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं