Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

इंडो-नेपाल समन्वय बैठक में सीमा सुरक्षा और तस्करी पर सख्ती का निर्णय, शांतिपूर्ण चुनाव पर दिया जोर


सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को भीमनगर थाना परिसर में एसडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता में भारत-नेपाल समन्वय बैठक संपन्न हुई। बैठक में दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने भाग लिया और चुनाव के दौरान सीमा पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में बिहार पुलिस, एसएसबी, नेपाल आर्म्ड फोर्स (एपीएफ) और नेपाल पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में दोनों देशों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर संयुक्त गश्त चलाने पर सहमति बनी ताकि सीमा क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर सीमा पर सघन चौकसी बरती जाएगी। चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो, इसके लिए दोनों देशों की एजेंसियों को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने बताया कि आगामी 11 नवम्बर को होने वाले मतदान को देखते हुए सीमा पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नेपाल की ओर से शराब, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी पर सख्त पाबंदी लगाई जाएगी तथा संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही पर विशेष नजर रखी जाएगी।

बैठक में एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, भीमनगर थानाध्यक्ष विशाल कुमार, एसएसबी भीमनगर कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट, साथ ही नेपाल एपीएफ और नेपाल पुलिस के कई अधिकारी मौजूद थे।

अधिकारियों ने विश्वास जताया कि संयुक्त गश्त और आपसी तालमेल से सीमा क्षेत्र में शांति कायम रखते हुए चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह सुरक्षित बनाया जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं