Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बरुआरी गांव में महिला की गला दबाकर हत्या, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप



सुपौल। जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। लूट, हत्या और चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद हराम कर दी है। इसी बीच सदर थाना क्षेत्र के बरुआरी गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान लक्ष्मी देवी (26 वर्ष), पत्नी सुबोध साह, निवासी बरुआरी पश्चिम वार्ड नंबर-03 के रूप में हुई है।

मृतका के भाई बीरवल कुमार, निवासी करिहो (सदर थाना क्षेत्र) ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन की ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी और घटना के बाद सभी लोग फरार हो गए।

बीरवल कुमार ने बताया कि देर रात करीब दो बजे किसी ने फोन पर सूचना दी कि उसकी बहन की मौत हो गई है। जब वह बरुआरी पहुंचा तो देखा कि उसकी बहन बेड पर मृत पड़ी थी और ससुराल पक्ष का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था।

उन्होंने आरोप लगाया कि बहन के देवर की शादी में ससुराल पक्ष ने अधिक सामान और पैसे दिए थे, जिसे लेकर लक्ष्मी देवी को लगातार उलाहना दिया जाता था। इस कारण उसने कई बार रुपये भी दिए। बावजूद इसके प्रताड़ना बंद नहीं हुई। हाल ही में बहन का देवर उसके भांजा को लेकर चला गया और अब बहन की हत्या कर दी गई। 

ग्रामीणों का कहना है कि घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही पुलिस कार्रवाई करेगी। वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं