Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर स्टेशन पर वैशाली एक्सप्रेस का हुआ स्थायी ठहराव, ललितग्राम तक विस्तार से क्षेत्र में खुशी की लहर



सुपौल। लंबे इंतजार और संघर्ष के बाद शुक्रवार की रात राघोपुर रेलवे स्टेशन पर पहली बार वैशाली एक्सप्रेस का स्थायी रूप से आगमन हुआ। अब यह ट्रेन ललितग्राम तक विस्तारित कर दी गई है, जिसकी मांग स्थानीय लोग महीनों से कर रहे थे। ट्रेन के रात्रि आगमन के साथ ही पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल छा गया।

रात करीब 11 बजे जैसे ही वैशाली एक्सप्रेस राघोपुर स्टेशन पर पहुंची, वैसे ही ढोल-नगाड़ों और नारों की गूंज से पूरा स्टेशन गूंज उठा। ट्रेन चालक और रेल अधिकारियों का संघर्ष समिति और स्थानीय युवाओं ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। इसके बाद केक काटकर और मिठाई खिलाकर इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाया गया।

रेलवे द्वारा आयोजित समारोह में रेल संघर्ष समिति, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। मंच संचालन समिति सदस्य उमेश गुप्ता ने किया। सांसद दिलेश्वर कामैत ने फोनिक स्पीकर से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राघोपुर से सीधी दिल्ली कनेक्टिविटी व्यापार, शिक्षा और यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। उन्होंने इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए रेल मंत्री, प्रधानमंत्री, ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जीएम और समस्तीपुर डीआरएम का आभार जताया।

रेल संघर्ष समिति के सदस्य सचिन माधोगड़िया ने कहा कि यह ठहराव राघोपुर की जनता की जीत है, जो सोशल मीडिया से लेकर धरातल तक संघर्ष का नतीजा है। वहीं बैद्यनाथ भगत ने कहा कि वैशाली एक्सप्रेस के विस्तार से छात्रों, मरीजों और व्यापारियों को अब दिल्ली जाने में सुविधा होगी।

पूर्व प्रमुख महेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह कदम क्षेत्र के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी सांसद और संघर्ष समिति को धन्यवाद दिया। संघर्ष समिति के सदस्यों मयंक गुप्ता, सचिन माधोगड़िया, बैद्यनाथ भगत, उमेश गुप्ता, अरुण जायसवाल, प्रशांत वर्मा और मो. अरमान को विशेष रूप से बधाई दी गई।

ज्ञात हो कि इस मांग को लेकर सोशल मीडिया पर #वैशाली_ललितग्राम अभियान चलाया गया था और समिति ने सांसद को ज्ञापन भी सौंपा था, जिसके बाद सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर ठहराव और विस्तार की मांग रखी थी।

इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक राकुमार, टीआई हरीश कुमार, आईडब्ल्यू प्रदीप कुमार, पूर्व प्रमुख महेंद्र गुप्ता, बिंदा गुप्ता, काशी गुप्ता, डॉ. तजम्मुल हुसैन, वार्ड पार्षद चंदू दास, रिंकू भगत, प्रमोद साह, अकरम राजा, दिलीप पूर्वे, गोपाल चांद, पारसमणि चौधरी, राहुल पासवान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

वहीं, सुपौल रेलवे स्टेशन से सांसद दिलेश्वर कामैत ने झंडी दिखाकर वैशाली एक्सप्रेस को ललितग्राम के लिए रवाना किया। मौके पर रेल विभाग के अधिकारी और एनडीए नेताओं की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं