सुपौल। राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति के प्रांगण में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वाह्न 11 बजे महात्मा गांधी बाल उद्यान, सुपौल स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद 11:15 बजे राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति परिसर स्थित गांधी प्रतिमा पर जिलाधिकारी सह मेला समिति अध्यक्ष सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक सरथ आर.एस., अनुमंडल पदाधिकारी इन्द्रवीर कुमार, मेला सचिव संजीव नयन गुप्ता, पूर्व सचिव युगल किशोर अग्रवाल, मो. हारून रशीद, नागेंद्र नारायण ठाकुर, राजेंद्र प्रसाद यादव, अमर कुमार चौधरी (अध्यक्ष व्यापार संघ, सुपौल), सुब्रत मुखर्जी, जगदीश यादव, रामचंद्र यादव, नीलम कुमारी, रीनाबाला समदार, ओम प्रकाश यादव, सतीष कुमार चौधरी, भुषण मंडल, अजय कुमार यादव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर गांधी जयंती को अहिंसा दिवस के रूप में मनाते हुए आर.एस.एम. पब्लिक स्कूल में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों को पाग एवं चादर देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान गांधी जी के आदर्शों और मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प भी लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं