सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने गुरुवार को अपने समर्थकों और स्थानीय क्षेत्रवासियों के साथ गढ़ बरूआरी रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल प्रशासन को एक सूत्री मांग पत्र सौंपा। यह ज्ञापन रेल अधीक्षक के माध्यम से रेल मंत्री, रेल महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक के नाम संबोधित किया गया।
लक्ष्मण कुमार झा ने बताया कि वर्तमान में कोसी क्षेत्र से मात्र एक कोसी एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा से रांची के लिए चलती है। उन्होंने मांग की कि इस ट्रेन को सहरसा से बढ़ाकर सुपौल, सरायगढ़ या ललित ग्राम तक विस्तारित किया जाए, ताकि कोसी क्षेत्र के यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिल सके।
उन्होंने कहा कि यदि रेल मंत्रालय और संबंधित अधिकारी इस मांग पर जल्द विचार नहीं करते हैं, तो विधानसभा चुनाव के बाद व्यापक आंदोलन किया जाएगा। झा ने कहा कि यह कोसी क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग है, जिसे अब अनदेखा नहीं किया जा सकता।
इस अवसर पर कई स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे, जिनमें आशीष कुमार, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, मोहम्मद रजाक, संतोष कुमार, उमेश राम, सीताराम जी, भागवत जी, पंकज कुमार और पिंटू कुमार शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं