सुपौल। नेपाल के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना जताई गई है। इस संभावित स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी, सुपौल ने जिले के तटवर्ती एवं निचले इलाकों में रहने वाले नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।
जिलाधिकारी ने कहा कि नदी के जलस्तर में किसी भी प्रकार की वृद्धि की स्थिति में लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का ही पालन करें। उन्होंने तटवर्ती क्षेत्रों के निवासियों से अनुरोध किया है कि वे आवश्यकतानुसार सुरक्षित स्थानों पर चले जाएँ और अपनी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों में आपदा प्रबंधन की तैयारियाँ तेज कर दी गई हैं। राहत एवं बचाव दलों को अलर्ट पर रखा गया है, साथ ही आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने परिवार एवं समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करें और किसी भी आपात स्थिति में निकटतम प्रखंड कार्यालय, थाना, या आपदा नियंत्रण कक्ष, सुपौल (दूरभाष संख्या – 06473-224005) पर तुरंत संपर्क करें।
प्रशासन ने आमजन से संयम एवं सहयोग बनाए रखने की भी अपील की है, ताकि किसी भी संभावित आपदा की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं