सुपौल। जिले के निर्मली अनुमंडल के दिघिया पंचायत स्थित बाँध आश्रय स्थल का निरीक्षण शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) धीरज कुमार सिन्हा एवं अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों पदाधिकारियों ने आश्रय स्थल पर उपलब्ध सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने आपदा की स्थिति में प्रभावित लोगों के ठहराव, भोजन, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एसडीओ ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि संभावित बाढ़ या अन्य आपदाओं की स्थिति में राहत कार्यों में कोई कमी न रहे। वहीं, अंचलाधिकारी ने भी स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों को और सुदृढ़ करने की बात कही।
प्रशासन द्वारा यह कदम आगामी मौसम में संभावित आपदा की स्थिति में जनसुरक्षा और राहत प्रबंधन को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं