सुपौल। नेपाल में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना बनी हुई है। इस संभावित स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन, सुपौल द्वारा पूरे जिले, विशेषकर प्रखंड निर्मली, पंचायत दिघिया एवं तटवर्ती निचले इलाकों में माइकिंग के माध्यम से आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएँ।
जिला प्रशासन ने बताया कि आपदा की किसी भी स्थिति में त्वरित सहायता हेतु नागरिक नजदीकी थाना, अंचल कार्यालय या जिला नियंत्रण कक्ष, सुपौल से संपर्क कर सकते हैं। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06473-224005 एवं 9430225162 जारी किए गए हैं।
प्रशासन ने नागरिकों को भरोसा दिलाया है कि राहत एवं बचाव दल पूरी तरह तैयार हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं