सुपौल। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को देखते हुए भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आपराधिक गतिविधियों और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल और बिहार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
सीमा चौकी नियोर और थाना आंद्रामठ पुलिस की संयुक्त गश्ती के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 229 से लगभग 1 किलोमीटर भारत की ओर से नशीली दवाइयों की खेप बरामद की गई। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
45वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी दी कि सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्र से मादक पदार्थ/प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है। सूचना के आधार पर एसएसबी और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर गश्ती बढ़ाई गई। इसी क्रम में गश्ती दल ने देखा कि दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से कुछ सामान लेकर आ रहे हैं। रुकवाने और पूछताछ में उनकी पहचान बृजेश कुमार यादव और मौसम कुमार यादव, ग्राम अरनामा, पोस्ट नरेंद्रपुर, थाना आंद्रामठ, जिला मधुबनी के रूप में हुई।
तलाशी लेने पर उनके पास से नशीली दवाइयाँ बरामद हुईं। इसके बाद बरामद सामान, मोटरसाइकिल और गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को थाना आंद्रामठ, जिला मधुबनी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया।
इस संयुक्त कार्रवाई में एसएसबी के उप निरीक्षक सामान्य रोमेश चंदर, बिहार पुलिस के उप निरीक्षक शंकर हरिजन सहित अन्य बलकर्मी मौजूद रहे। प्रशासन का कहना है कि चुनाव को देखते हुए सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है ताकि तस्करी और अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं