सुपौल। बिहार मौसम सेवा केंद्र, पटना एवं आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार के पूर्वानुमान के आधार पर 04 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2025 तक सुपौल जिले में भारी वर्षा, वज्रपात (बिजली गिरना) एवं 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन, सुपौल ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस दौरान कोसी नदी एवं सुरसर नदी समेत विभिन्न जलधाराओं में जलस्तर वृद्धि, जलजमाव और फ्लैश फ्लड जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क और सुरक्षित रहें तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश:
- अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।
- छोटे बच्चों को तालाब, पोखर, नदी-नहर में जलक्रीड़ा एवं स्नान से रोकें।
- किसी भी पेड़, बिजली के खंभे या कमजोर ढांचे के नीचे शरण न लें।
- तटबंध क्षेत्र के निचले हिस्सों में रहने वाले लोग ऊँचे स्थानों पर चले जाएं।
- नदी, तालाब और नहर के किनारे से दूर रहें।
- खेतों में वर्षा और वज्रपात के समय कृषि कार्य न करें।
- पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें और खुले में न बांधें।
- किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत अंचलाधिकारी या स्थानीय थाना को दें।
आपदा की स्थिति में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, सुपौल से संपर्क करने के लिए दूरभाष नंबर 06473224005 एवं मोबाइल नंबर 9430225162 जारी किए गए हैं। अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) ने बताया कि “आपदा नहीं होगी भारी, यदि पूरी हो तैयारी” – इस मंत्र के साथ जिला प्रशासन हर नागरिक से सजग रहने की अपील करता है।
कोई टिप्पणी नहीं