Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जिला स्तरीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में बालिकाओं ने दिखाया शानदार प्रदर्शन



सुपौल। जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 2025-26 में सोमवार को बालिका वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं का शानदार आयोजन किया गया। खेल मैदान उत्साह और जोश से गूंज उठा, जब अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग की छात्राओं ने अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।

अंडर-14 बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में ख्याति कुमारी (राजकीय +2 उच्च विद्यालय, वीरपुर) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान नेहा कुमारी (+2 उच्च विद्यालय, सुखपुर, सुपौल) और तृतीय स्थान प्रिया कुमारी (राजकीय +2 उच्च विद्यालय, वीरपुर) ने प्राप्त किया।

Shot Put प्रतियोगिता में सुकरान प्रवीण (एल०के०एच०एस०, वीरपुर) ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि द्वितीय जागृति शर्मा (संत जेवियर्स, सुपौल) और तृतीय सलीनी कुमारी (+2 उच्च विद्यालय, सुखपुर, सुपौल) रहीं।

Discus Throw में भी सुकरान प्रवीण (एल०के०एच०एस०, वीरपुर) ने अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान ख्याति कुमारी (राजकीय +2 उच्च विद्यालय, वीरपुर) और तृतीय स्थान सालनी कुमारी (+2 उच्च विद्यालय, सुखपुर, सुपौल) ने प्राप्त किया।

High Jump में संत जेवियर्स की शालु कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं माही शर्मा (राजकीय +2 विद्यालय, वीरपुर) द्वितीय और प्रिया प्रियदर्शी (संत जेवियर्स, सुपौल) तृतीय स्थान पर रहीं।

अंडर-17 बालिका वर्ग Shot Put प्रतियोगिता में प्रियंका कुमारी (एस०डी०एस०, हरदी) ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय नन्दनी कुमारी (+2 उच्च विद्यालय, वीरपुर) और तृतीय काजल कुमारी (बी०जी०, भपटियाही, सुपौल) रहीं।

Discus Throw में प्रियंका कुमारी (एस०डी०एस०, हरदी) ने एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय काजल कुमारी (बी०जी०, भपटियाही, सुपौल) और तृतीय रिशीका रंजन (संत जेवियर्स, सुपौल) रहीं।

Long Jump में अंकिता कुमारी (राजकीय +2 विद्यालय, वीरपुर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय रंजन कुमारी (+2 उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुखपुर) और तृतीय दिपिका कुमारी (संत जेवियर्स, सुपौल) ने प्राप्त किया।

400 मीटर दौड़ में भी अंकिता कुमारी (राजकीय +2 विद्यालय, वीरपुर) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर दोहरी जीत दर्ज की। द्वितीय अंजली कुमारी (एस०डी०एस०के०, हरदी) और तृतीय लावण्य (संत जेवियर्स, सुपौल) रहीं।

प्रतियोगिता के समापन पर चयन समिति ने विजेताओं को आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयनित करने की अनुशंसा की। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं शिक्षकों ने बालिकाओं के प्रदर्शन की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं