सुपौल। भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद चौक पर हनुमान मंदिर के समीप पुष्प एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके आदर्शों और विचारों को याद करते हुए नमन किया।
समारोह को संबोधित करते हुए शहर के प्रसिद्ध अधिवक्ता रुद्र प्रताप लाल ने कहा कि जब देश आर्थिक चुनौतियों से गुजर रहा था, तब शास्त्री जी ने “जय जवान, जय किसान” का नारा देकर देश को आत्मनिर्भरता और एकता की दिशा दिखाई। वहीं समारोह की अध्यक्षता कर रहे राजेश कुमार मल्लिक ने कहा कि शास्त्री जी कहा करते थे “कोई भी देश हमें आइटम बम या परमाणु हथियार से डरा नहीं सकता।”
इस मौके पर प्रो. विनोद शंकर कर्ण, अधिवक्ता शंशाक राज श्रीवास्तव, समाजसेवी अभय श्रीवास्तव, अंकित मल्लिक, रमेश रंजन, भाजपा नेत्री रंजू झा, मनीष कुशवाहा किंग, कुमार गगन, अमन कंठ, अजय लाल, अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव, जगरनाथ वर्मा, संजय वर्मा, प्रकाश श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयंत मिश्रा ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में अध्ययनरत रहते हुए शास्त्र के इतने महान विद्वान बने कि उनके नाम के साथ “शास्त्री” उपनाम जुड़ गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि शास्त्री जी के अनमोल विचारों में देश के प्रति समर्पण, एकता, आत्मनिर्भरता, गरीबी और अज्ञानता से लड़ाई तथा शांति और विकास के प्रति गहरा विश्वास झलकता है।
कोई टिप्पणी नहीं