सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने की तैयारी के तहत मंगलवार को चुनाव ऑब्जर्वर ने सुपौल जिले के सीमावर्ती इलाकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बथनाहा प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ स्थल का जायजा लेने के बाद कुनौली बॉर्डर सहित सभी अंतरराष्ट्रीय चेकपोस्टों का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ऑब्जर्वर ने सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों की जांच प्रक्रिया, निगरानी व्यवस्था और मतदान दिवस पर तैनाती की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सीमा पार से अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने, संदिग्ध व्यक्तियों की जांच में कोई ढिलाई नहीं बरतने तथा चुनाव अवधि में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कुनौली थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि ऑब्जर्वर ने अंतरराष्ट्रीय चेकपोस्टों का निरीक्षण किया और कई आवश्यक निर्देश दिए हैं ताकि आगामी चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जा सके।
निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी आरुषि शर्मा, थानाध्यक्ष रौशन कुमार, अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं