सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत अंतर्गत समदा चौक एनएच-106 पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के कोशिकापुर निवासी 19 वर्षीय कुलदीप कुमार पासवान के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही रतनपुर थानाध्यक्ष राजू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक भीमनगर की ओर से सिमराही की दिशा में तेज गति से जा रहा था, इसी दौरान समदा चौक के पास बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पश्चिम दिशा से करीब 50 मीटर घिसटते हुए पूरब दिशा में जाकर गिरी। टक्कर में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, उसकी सीट और डिक्की क्षत-विक्षत पाई गई।
सूत्रों के अनुसार बाइक गिरने के बाद सीट और डिक्की के नीचे से नेपाली देशी शराब की बोतलें भी बरामद हुईं, जिन्हें मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने झाड़ियों में फेंक दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायल युवक के मुंह से शराब की गंध भी आ रही थी।
थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि समदा चौक पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई है। घायल को इलाज के लिए भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि एनएच 106 पर तेज रफ्तार वाहनों का आना-जाना आम बात हो गई है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं