सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली पंचायत स्थित वार्ड संख्या-01 में गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना में दो अलग-अलग घरों का हजारों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया।
गृहस्वामी शिव कुमार मंडल और रामकुमार मंडल ने बताया कि दुर्गा पूजा मेला में मूर्ति विसर्जन देखने पूरा परिवार निर्मली बाजार गया हुआ था। इसी दौरान देर रात करीब 3 बजे अचानक घर में आग लग गई। मेला से लौट रहे लोगों ने धुआं उठता देख सूचना दी।
परिवारजन जब घर पहुंचे तो देखा कि बंद कमरे से धुआं निकल रहा था। ताला खोलते ही आग की लपटों ने दोनों कमरों को घेर लिया। इसमें रखे कपड़े, किताबें, ट्रक, चावल, गेहूं, दाल, सरसों, पंखा, बैग, फर्नीचर सहित अन्य सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आगजनी में करीब 50 हजार रुपये से अधिक की क्षति हुई है।
ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी शुक्रवार को अंचलाधिकारी को दी गई। सीओ उमा कुमारी ने बताया कि हल्का कर्मचारी को मौके पर भेजा गया है और पीड़ित परिवार से लिखित आवेदन मांगा गया है। नियमानुसार प्रभावित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं