सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में देर रात नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। चार से पांच की संख्या में आए अपराधियों ने घर के सदस्यों को कमरे में कैद कर लगभग 25 लाख रुपये मूल्य के जेवरात, नकदी और कीमती सामान लूट लिए।
पीड़ित गृहस्वामी सुभाष कुमार यादव ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि देर रात वे परिवार संग सो रहे थे, तभी अपराधी बाउंड्री फांदकर घर में घुस गए। उन्होंने रूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और आवाज करने पर गोली मारने की धमकी दी। सभी अपराधी गमछा से चेहरा ढके हुए थे और हथियार से लैस थे।
परिवार के कमरे में कैद होने के बाद अपराधियों ने घर के आंगन और अन्य कमरों के ताले तोड़कर आलमारी, ट्रंक और पलंग का बाक्स तोड़ डाला। इस दौरान सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और कीमती बर्तन समेट लिए। पीड़ित के अनुसार, करीब 10 भरी सोने के आभूषण, 60-70 भरी चांदी के बर्तन व जेवर, 10 हजार रुपये नकद और अन्य कीमती सामान अपराधी ले भागे।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं