Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व को लेकर थाना में शांति समिति की हुई बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील

 


सुपौल। आगामी दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व को लेकर त्रिवेणीगंज थाना परिसर में रविवार की शाम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ विभाष कुमार ने की। बैठक में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

एसडीपीओ विभाष कुमार ने सभी उपस्थित लोगों से अपील की कि सभी त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, और यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है, तो तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, वहीं मूर्ति विसर्जन के लिए पूर्व अनुमति (लाइसेंस) लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मूर्तियों का विसर्जन निर्धारित समय सीमा के भीतर ही किया जाए।

थानाध्यक्ष ने भी उपस्थित लोगों से शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और चेतावनी दी कि बिना अनुमति के कोई भी आयोजन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर चिह्नित घाटों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। नगर परिषद क्षेत्र के घाटों की सफाई का कार्य नगर परिषद द्वारा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर सफाई की जा रही है।

बैठक में प्रदीप कुमार सिंह मुन्ना, योगेंद्र यादव, रामा सिंह, मिथिलेश कुमार, चुनचुन यादव, बीरेंद्र साह, कपलेश्वर यादव, मोहम्मद खलील, मोहम्मद मजीद, अखिलेश कुमार, राजेश कुमार, नवीन सिंह, शंभु कुमार पासवान सहित कई शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं