सुपौल। कोसी नदी के भीतरी हिस्सों में बसे पलार इलाकों में बाढ़ का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। मंगलवार को अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने डगमारा पंचायत के सीकरहट्टा पलार सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से हालचाल जाना और क्षेत्र की मौजूदा स्थिति का विस्तृत जायजा लिया। इस मौके पर आपदा मित्र टीम भी मौजूद रही, जिसने पलार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, राहत कार्यों और संभावित जोखिम वाले स्थानों का आकलन किया।
अंचलाधिकारी ने बताया कि कोसी नदी का जलस्तर अब घट चुका है और अधिकांश क्षेत्रों में स्थिति सामान्य हो गई है। घरों व आंगनों से पानी उतरने लगा है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने राजस्वकर्मियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि प्रभावित इलाकों में सफाई अभियान, कीटाणुनाशक छिड़काव और आवश्यक सहायता कार्य शीघ्र पूरे करें।
उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन जल्द से जल्द रिपोर्ट के रूप में प्रस्तुत किया जाए। प्रशासन लगातार क्षेत्र की निगरानी कर रहा है और किसी भी आपात स्थिति में आपदा मित्र टीम व स्थानीय प्रशासन तत्पर रहेगा।
ग्रामीणों ने बताया कि अब वे अपने घरों की सफाई और मरम्मत में जुटे हैं। हालांकि कई स्थानों पर अब भी कीचड़ और नमी की समस्या बनी हुई है, लेकिन जलस्तर में कमी आने से जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं