सुपौल। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार ने बुधवार दोपहर 12:00 बजे मतदान सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्त्ता (राजस्व), अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबंधन)-सह-वरीय पदाधिकारी, मतदान सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं सभी सहयोगी पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने मौके पर विभिन्न प्रकार की चुनावी सामग्रियों के विखंडन कार्य की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य सावधानीपूर्वक एवं निर्धारित समय सीमा के भीतर संपन्न किए जाएँ। साथ ही उन्होंने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को गहनता से अनुश्रवण (निगरानी) करने और किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील है और इसमें शत-प्रतिशत सतर्कता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारु एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं