सुपौल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। सोमवार को टाउन हॉल में जिला स्तर पर गठित विधि-व्यवस्था कोषांग की बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार ने की। इस दौरान सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए पूरे जिले में सख्त निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि जिले की सीमाओं पर 14 अंतर जिला चेकपोस्ट, 12 अंतरराष्ट्रीय चेकपोस्ट और 12 मल्टी एजेंसी चेकपोस्ट बनाए गए हैं ताकि अवैध शराब, मादक पदार्थ, हथियार और नकदी के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
अब तक की कार्रवाई में 2 अवैध हथियार और 99 कारतूस जब्त किए गए हैं। सुपौल जिले के 557 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों में से 143 ने अपने शस्त्र जमा कर दिए हैं, जिनमें आज की तिथि तक 3 शस्त्र शामिल हैं।
वहीं, 3806 लोगों ने अब तक बांड भरा है, जिनमें 13 अक्टूबर को 263 व्यक्तियों द्वारा समर्पण किया गया। चुनावी शांति भंग करने वाले 39 लोगों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया है, जिसमें आज 5 नए नाम जोड़े गए हैं।
विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 15 फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST), 16 स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) और 5 क्विक रेस्पॉन्स टीम (QRT) को विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय किया गया है।
जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। किसी भी तरह की गड़बड़ी या अवांछित गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी ताकि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं